Chhava Movie Controversy की वजह से क्या काटे जायेंगे Vicky Kaushal के Scene?

Chhava Movie Controversy की वजह से क्या काटे जायेंगे Vicky Kaushal के Scene
---Advertisement---

Chhava Movie Controversy: छावा मूवी पर विवादों के बादल मंडराने लगे हैं। जबसे इस मूवी का ट्रेलर रिलीज किया गया था तब से पूर्व राज्यसभा सांसद संभाजी राजे ने की आपत्ति उठाई थी कि छत्रपति संभाजी महाराज का रोल निभा रहे Vicky Kaushal का डांस इस फिल्म में नहीं होना चाहिए। फिल्म मेकर्स को महाराष्ट्र के मंत्री उदय सामंत की तरफ से चेतावनी भी दी गई है कि अगर फिल्म में ऐसा कोई सीन आता है जिससे विवाद हो सकता है तो फिल्म को रिलीज नहीं किया जाएगा।

इसी के चलते फिल्म के डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर ने राज ठाकरे से मुलाकात करके स्पष्ट किया कि फिल्म से सभी विवादित सीन को हटाकर ही मूवी Release की जायेगी। ऐसे में सवाल यह उठता है कि क्या Chhava Release Date आगे बढ़ेगी?

Chhava Movie Controversy ऐसे हुई स्टार्ट

Chhava Trailer Release होने के बाद शुरू हुई थी Chhava Movie Controversy। ट्रेलर में देखा जा रहा था कि संभाजी महाराज का किरदार निभाने वाले Vicky Kaushal और महारानी येसुबाई का किरदार निभाने वाली Rashmika Mandanna ‘लेजिम’ की धुन पर डांस कर रहे हैं। इस Scene पर मराठा समुदायों की तरफ से आवाज उठाई गई है कि ये गलत है ऐसा करके ऐतिहासिक तथ्यों के साथ छेड़छाड़ की जा रही है। ये सीन किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जाएगा। आपको बता दे लेजिम को महाराष्ट्रीयन संस्कृति का एक महत्वपूर्ण वाद्य यंत्र माना जाता है। 

Vicky Kaushal और Rashmika Mandana के दृश्य पर जताई गयी आपत्ति

जिन लोगों ने इस नृत्य के सीन पर आपत्ति जताई है उनका कहना है कि संभाजी महाराज का पूरा बचपन शिक्षा दीक्षा में बीता है। 14 वर्ष की उम्र तक वो पढ़ते रहे उसके बाद औरंगजेब ने उनके पिता शिवाजी के साथ उन्हें बंदी बनाया और उसके बाद वो मुगलों के खिलाफ युद्ध में उतर गए। वो एक बहुत ही मजबूत व्यक्तित्व के मालिक थे। उन्होंने और महारानी येसुबाई ने इस तरह से नृत्य नही किया। ऐतिहासिक फिल्म को रोचक बनाने के लिए कुछ भी ना किया जाए।

लक्ष्मण ने की मनसे चीफ राज ठाकरे से मुलाकात

विवाद उठने की बात मनसे की तरफ से ये चेतावनी दी गई कि अगर इस फिल्म में कोई भी आपत्तिजनक दृश्य हुआ तो इस फिल्म को रिलीज नहीं किया जाएगा। इसे लेकर कुछ दिन पहले छावा के डायरेक्टर लक्ष्मण उतेरकर मनसे पार्टी के चीफ राज ठाकरे के साथ मुलाकात करने गए। मीडिया में इसकी तस्वीरें भी देखी गयी। मुलाकात के बाद लक्ष्मण उतेकर ने मीडिया से बातचीत करके मामला हल करने का प्रयास किया। उन्होंने मीडिया को बताया कि जो सीन लोगों को पसंद नहीं आ रहा है उसे कट करके Chhava Film Release की जायेगी।

Fans की मिली जुली प्रतिक्रिया

Social Media पर Makers के इस डिसीजन की कुछ लोगों ने सराहना की है तो वहीं कुछ लोग ये कहते नजर आए कि इसकी जरूरत नहीं थी। Rahul Raut ने जब अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर पोस्ट लिखा कि Chhava Dance Sequence फिल्म से हटा दिया गया है तो उस पर बहुत से फैंस की मिली जुली प्रतिक्रिया देखने को मिली।

क्या Chhava Movie Release Date बढ़ेगी आगे

Chhava Movie Controversy Start होने के बड़ी आशंका जताई जाने लगी थी कि शायद इस मूवी की रिलीज को बढ़ा दिया जाएगा। लेकिन अभी तक कोई भी ऑफिशल अनाउंसमेंट नहीं किया गया है की मूवी की डेट को आगे बढ़ाया जाएगा। इसलिए अभी तक यही उम्मीद की जा रही है की Chhava Movie 14 फरवरी 2025 को ही रिलीज की जाएगी। 

यह भी पढ़ें: Chhava Trailer Release: छत्रपति संभाजी के दमदार रोल में नज़र आए विकी कौशल

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment