Chhaava Movie Total Box Office Collection: 4 दिन में ही कर दिया कमाल, ये है अब तक की कुल कमाई!

Chhaava Movie Total Box Office Collection चार दिन में ही कर दिया कमाल, ये है अब तक की कुल कमाई!
---Advertisement---

Chhaava Movie Total Box Office Collection: विकी कौशल का छत्रपति संभाजी का रोल लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। इंडियन बॉक्स ऑफिस(Indian Box Office) के साथ-साथ वर्ल्डवाइड धमाल मचा रही है छावा। ये हिस्टोरिकल ड्रामा दर्शकों को इतना इंटरटेन कर रहा है कि थिएटर से भीड़ छटने का नाम ही नहीं ले रही। मात्र 4 दिन में इस मूवी ने छप्पर फाड़ कमाई कर ली है। आइये जानते हैं Vicky Kaushal New Movie Chhaava की अब तक की कुल कमाई कितनी है? 

हैरान कर देगी Chhaava Movie Total Box Office Collection Report

Sacnilk की ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गयी Information के अनुसार Vicky Kaushal New Movie Chhaava का अब तक का Total Box Office Collection है 141.48 Cr रुपए। पहले ही दिन इस मूवी ने भारत में 31 करोड़ की कमाई की। वहीं दूसरे दिन के आंकड़ों पर नजर डालें तो ये मूवी 37 करोड़ की Earning करने में कामयाब रही। Chhaava Movie Release होने के बाद पहले Weekend में इस फिल्म ने Record तोड़ दिया। Sacnilk पर दिए गए डेटा के अनुसार रिलीज होने के बाद पहले संडे में इस मूवी ने 48.5 करोड़ रुपए का कारोबार किया। शुरू के चार दिन में ही Chhaava Movie ने शानदार परफॉर्मेंस दिया। 

Chhaava Movie Budget: 4 दिन में हुआ वसूल

Vicky Kaushal Superhit Movie Chhaava ने चार दिनों के अंदर ही अपनी पूरी लागत वसूल कर ली है। ABP की जानकारी के अनुसार इस मूवी को बनाने में 130 करोड़ रुपए लगे हैं, और मूवी अब तक कुल 141.48 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी है यानि मात्र चार दिनों में मूवी ने अपना बजट वसूल कर लिया है। इतना ही नही इस मूवी के Lifetime Collection के अनुमान भी सामने आने लगे हैं।

कितना होगा Chhaavaa Movie Lifetime Collection? (अनुमानित) 

Pan India Review के Official X Post पर Share किये गए Report की माने तो Chhaava Movie Lifetime Expected Collection 400 करोड़ का हो सकता है। अगर ये Report सही साबित हुई तो विकी कौशल की सबसे हिट फिल्म होगी छावा। इस साल अभी तक छावा मूवी के बराबर कोई भी फिल्म कमाल नहीं कर पाई है।

2025 की सबसे हिट Movie है Chhaava

ऐसा माना जा रहा है की छावा 2025 की सबसे हिट मूवी है। इस समय Chhaava, भूलभुलैया और सिंघम अगेन को पछाड़ चुकी है। विकी कौशल(Vicky Kaushal) की फिल्म में एक्टिंग वाकई में काबिले तारीफ है ऐसा माना जा रहा है कि Chhaava Vicky Kaushal Top Hit Movies में से दूसरे नम्बर पर है। कमाई के हिसाब से देखा जाए तो Vicky Kaushal Movie Uri का बॉक्स ऑफिस पर Lifetime Collection था 244.14 Cr रुपए। इसके बाद राजी ने 123.74cr का Lifetime Collection किया है। लेटेस्ट रिपोर्ट की माने तो Chhava ने राजी को भी पछाड़ दिया है। Vicky Kaushal के साथ-साथ Rashmika Mandanna Chhaava Movie में अहम भूमिका निभा रही हैं। इस मूवी की स्टार कास्ट भी दमदार है।

Chhaava Movie Star Cast

Chhaava Movie Director Laxman Utekar ने कमाल का निर्देशन किया है। इस मूवी में विकी कौशल और रश्मिका मंदाना के अलावा अक्षय खन्ना औरंगजेब की भूमिका अदा करते नजर आ रहे हैं। अक्षय खन्ना ने इस मूवी में कमाल का किरदार निभाया है। Filmy Update Official की तरफ से ट्विटर(X) पर शेयर किए गए रिव्यु के अनुसार अक्षय खन्ना औरंगजेब के रूप में काफी अद्भुत है। ऐसा कम होता है कि किसी भी फिल्म में विलेन के किरदार की भी तारीफ की जाती है। ये हिस्टोरिकल मूवी है लेकिन इसमें अक्षय खन्ना का रोल लोगों को काफी पसंद आ रहा है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment