स्क्विड गेम के फर्स्ट सीजन को लोगों ने बहुत पसंद किया था इसे देखते हुए Squid Game Season 2 की धमाकेदार वापसी हो रही है। दर्शकों को सेकंड सीजन का बेसब्री से इंतजार है। माना जा रहा है कि सेकंड सीजन का सर्वाइवल थ्रिलर ज्यादा रोमांचक होगा। कहा जा रहा है कि सीजन 2 में दर्शकों को और भी ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिल सकते हैं। स्क्विड गेम सीजन 1 के सभी प्रशंसकों के दिल में यह सवाल था कि Squid Game Season 2 Release Date In India क्या है? तो आइए इसके बारे में और जानते हैं:
Squid Game Season 2 Release Date In India
आज यानि 26 दिसंबर 2024 को Squid Game Season 2 का प्रीमियर Netflix पर होने जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक ये सीजन 7 एपिसोड के साथ आने वाला है और सातों एपिसोड्स को एक साथ स्ट्रीम किया जाएगा। बात करें टाइम की तो पूरी दुनिया में अलग-अलग देशों के टाइम जोन के अनुसार इसकी स्ट्रीमिंग होने जा रही है। भारत के Netflix सब्सक्राइबर के लिए इसकी टाइमिंग है दोपहर 12:30 से। 26 दिसंबर को दोपहर 12:30 बजे आपको ये कमाल की कोरियन सीरीज नेटफ्लिक्स पर देखने को मिलेगी।
जानिए सीजन 2 में क्या है खास
ट्रेलर रिलीज होने के बाद ही Squid Game Season 2 Release Date Countdown स्टार्ट हो चुका था। रिलीज डेट रिवील करने के बाद अब हम आपको बता दें कि इस सीजन में क्या खास होने वाला है? दरअसल Season 2 की स्टोरी गेम पर बेस्ड होने वाली है। इस स्टोरी की शुरुआत वहीं से होगी जहां से पुरानी सीरीज एंड हुई थी। ट्रेलर देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि पिछली बार की तरह ये सीरीज भी काफी पॉपुलर होगी। इसमें बहुत से Twist & Turns देखने को मिलेंगे। साथ ही आपको बहुत से Scenes ऐसे भी देखने को मिलेंगे कि आपकी दिल की धड़कनें रुक जाएगी।
Squid Game Season 2 Trailer आप यहां देख सकते हैं
स्टोरी प्लॉट
पहले सीजन में हीरो Gi-hun ने Squid Game जैसा खतरनाक शो जीत लिया था उसके बाद दूसरे सीज़न की शुरुआत होती है जिसमें 3 साल बाद फिर से स्टोरी का हीरो वापस आ रहा है। इस सीरीज में हीरो Gi-hun उन लोगों को पकड़ना चाहता है जो इन डेंजरस गेम्स के लिए जिम्मेदार है और वो इसे खत्म करना चाहता है। उसकी तलाश शुरू होती है एक Suspicious Salesman Gong Yoo से। ये देखना बहुत ही दिलचस्प होगा कि कैसे एक बार फिर से वो इस तरह के खतरनाक खेलों के एक और राउंड में Enter कर जाता है।
जानिए सीजन 2 में क्या रहेगी स्टारकास्ट
Squid Game Season 2 में पुरानी स्टार कस्ट के साथ साथ कुछ नये चेहरे भी देखने को मिल सकते हैं। इस सीजन में कांग हा-नेउल, यिम सी-वान, पार्क सुंग-हून, पार्क ग्यु-यंग, ली जिन-यूके, रो जे-जीता, Jo Yu-ri, Kang Ae-sim,Yang Dong-Geun, Lee David और Roh Jae-won भी देखने को मिलेंगे। Choi Seung-hyun(TOP) भी आपको स्क्विड गेम 2 में महत्वपूर्ण भूमिका में नज़र आने वाले हैं। बता दें कि Choi Seung-hyun(TOP) लेजेंडरी K-Pop ग्रुप BIGBANG के पूर्व सदस्य हैं।
स्क्विड गेम का पहला सीजन था पॉपुलर
Squid Game Season 1, 2021 में नेटफ्लिक्स पर सबसे ज्यादा पॉपुलर हुआ था। दर्शकों के अच्छे रिस्पान्स की वजह से एक बार फिर से ‘स्क्विड गेम’ का दूसरा सीजन आ रहा है। इस फिल्म के डायरेक्टर हैं ह्वांग डोंग-ह्युक। ये एक सर्वाइवल ड्रामा था जिसमें लीड रोल ली जंग-जे ने निभाया था। दूसरे सीजन में भी ली जंग-जे देखने को मिलेंगे। सीरीज की यूनिक स्टोरी और एडवेंचरस गेम्स लोगों को काफी पसंद आई। squid game season 2 release date countdown लगभग तीन साल के लंबे इंतजार के बाद शुरू हुआ। इसमें आपको एक नई कहानी तो देखने को मिलेगी ही साथ ही मिलेगा दोगुना रोमांच। तो देर किस बात की आज ही Netflix पर देखिए Squid Game Season 2
Further Read: Vivo Y29 5G हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे धमाकेदार फीचर्स और लांग लस्टिंग बैटरी
Dhruv Gaur is a content writer with 2 years of experience specializing in news, sports, and informational blogs. He delivers well-researched, SEO-friendly content that engages readers and provides accurate insights.
2 thoughts on “Thrilling Squid Game Season 2: Release Date in India: जाने कब होगी स्ट्रीमिंग”