फोटो: X
Bollywood Movies Releasing This Week: फ़रवरी 2025 का ये महीना अपने साथ लाया है खूब सारा Entertainment। महीने के पहले हफ़्ते में ही Bollywood और OTT पर कई सारी New Movies Release होने जा रही हैं। अगर आप भी मूवी देखना पसंद करते हैं तो आपको इस हफ्ते रिलीज होने वाली मूवीस के बारे में जरूर जान लेना चाहिए ताकि आप फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखना मिस ना कर दे। तो आईए जानते हैं बॉलीवुड की कौन सी मूवी होने जा रही है इस हफ्ते रिलीज?
Bollywood Movies Releasing This Week
इस पोस्ट में आपको देखने को मिलेगी अपकमिंग न्यू हिंदी मूवीस 2025 की लिस्ट जो इस हफ्ते जो इस हफ्ते थियेटर्स के परदे पर बनाएगी अपनी जगह फ़िर चाहे वो आमिर खान के बेटे जुनैद खान की फिल्म लवयापा हो या हिमेश रेशमिया की फिल्म बैडऐश रवि कुमार, इस हफ़्ते लगेगा रोमांस और इंटरटेनमेंट का जबरदस्त तड़का। तो ये रही फरवरी के पहले हफ्ते में तहलका मचाने वाली हिंदी मूवी रिलीज इन थिएटर.
बैडएस रवि कुमार(Badass Ravi Kumar)
हिमेश रेशमिया की नई मूवी Badass Ravi Kumar एंटरटेनमेंट से भरपूर होगी। ये फिल्म 7 फरवरी 2025 को थिएटर में रिलीज की जा रही है। इसका ट्रेलर बहुत ही मजेदार है। इस फिल्म में आप हिमेश रेशमिया को एक्शन करते देखेंगे। New Hindi Movies 2025 की लिस्ट में ये एक जबरदस्त फिल्म हो सकती है। फिल्म के तीन गाने पहले ही रिलीज कर दिए गए हैं, जिन्हें लोग काफी पसंद कर रहे हैं। इस फिल्म में कीर्ति कुल्हारी, प्रभु देवा, संजय मिश्रा, जॉनी लीवर, सोनिया कपूर और सौरभ सचदेवा महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। आईए देखते हैं फिल्म का ट्रेलर-
Love Yapa Release in Theater
लवयापा एक जबरदस्त कॉमेडी रोमांटिक मूवी है जो 7 फरवरी 2025 को थिएटर में रिलीज की जानी है। इसके निर्देशक हैं अद्वैत चंदन। इस फिल्म में खुशी कपूर के साथ-साथ जुनैद खान प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं। आपको बता दे जुनैद खान आमिर खान के बेटे हैं और खुशी कपूर बोनी कपूर और श्रीदेवी की छोटी बेटी हैं।
इस फिल्म में एक कपल की कहानी दिखाई जाती है जो एक दूसरे से बहुत प्यार करते हैं लेकिन जब लड़की के पिता एक दूसरे का फोन एक्सचेंज करने के लिए कहते हैं तो दोनों की लाइफ में आता है एक नया भूचाल। इस मूवी को देखने से पहले आपको इसका ट्रेलर जरूर देख लेना चाहिए।
Bollywood Movies OTT Release – मिसेस(Mrs)
The Great Indian Kitchen की रीमेक है मिसेस, जो 7 फरवरी को OTT पर Release की जायेगी। Zee5 पर आप इस Movie को देख सकते हैं। उम्मीद है कि इस Bollywood Movies OTT Release को बहुत प्यार मिलेगा। इस मूवी में आपको सान्या मल्होत्रा Acting करती नज़र आयेंगी। कैसे एक युवा महिला घरेलू जिम्मेदारियां के साथ-साथ अपने पैशन को जिंदा रखती है ये देखना चाहते हैं तो आपको जरूर देखनी चाहिए-Mrs.
द मेहता बॉयस(The Mehta Boys)
यदि आपको कॉमेडी फैमिली ड्रामा पसंद है तो बोमन ईरानी के द्वारा डायरेक्टेड वेब सीरीज The Mehta Boys जो 7 फरवरी को होने वाली है रिलीज आपको बेहद ही पसंद आ सकती है। इस फिल्म को अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया जाएगा। इस वेब सीरीज को Alexander Dinelaris ने लिखा है और इस मूवी में आपको अविनाश तिवारी लीड रोल करते नज़र आयेंगे। इसके अलावा इसमें हर्ष सिंह, श्रेया चौधरी और पूजा जैसे कलाकार सपोर्टिंग कास्ट के रूप में नजर आने वाले हैं।
Bombay Movie Release in Theaters
यदि आपको Crime और Suspense से भरपूर फिल्में देखना पसंद है तो आपको बॉम्बे (Bombay)जरूर देखनी चाहिए, जिसे 7 फरवरी 2025 को थिएटर में रिलीज किया जा रहा है। इस फिल्म के डायरेक्टर हैं संजय निरंजन। इस फिल्म में अक्षिता अग्निहोत्री, दीपशिखा नागपाल, गणेश पाई, वंदना लालवानी, जस्सी सिंह, और आशीष वारांग जैसे किरदारों ने काम किया है। Bombay Teaser देखकर अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि इस फिल्म की कहानी में बहुत ही सस्पेंस मिलने वाला है।
तो फरवरी के पहले हफ्ते से ही शुरू हो जाएगा एंटरटेनमेंट का धमाका तो देखना बिल्कुल ना भूले Latest Upcoming Bollywood Movies 2025। चाहे शुरू करो लवयापा के साथ या बैडएस रवि कुमार के साथ सारी ही पिक्चर आपको देगी भरपूर एंटरटेनमेंट। तो अभी जाएं और करें अपना वीकेंड प्लान इन मूवीस के साथ।
यह भी पढ़ें: Chhava Trailer Release: छत्रपति संभाजी के दमदार रोल में नज़र आए विकी कौशल
Dhruv Gaur is a content writer with 2 years of experience specializing in news, sports, and informational blogs. He delivers well-researched, SEO-friendly content that engages readers and provides accurate insights.