Source: Instagram
Bigg Boss 18 Contestants इस समय काफी इमोशनल हो रहे है। ये वीक फैमिली वीक है और सबकी फैमिली से कोई ना कोई आ रहा है। Vivian Dsena, Chahat Pandey, Isha Singh और Avinash Mishra के घरवाले BB 18 मे आये। जब चाहत की मां बिग बॉस में आती है। ऐसा लगता है कि जैसे वो कोई भड़ास निकालने आई है। उन्होंने आते ही Bigg Boss 18 Contestants के अविनाश को आड़े हाथों ले लिया। उन्होंने बोला कि उन्होंने अविनाश ने उनकी बेटी को नेशनल टेलीविजन पर बेइज्जत किया है। इतना ही नहीं उन्होंने ये भी कहा कि वो अविनाश के लिए लीगल एक्शन लेगी।
Chahat Pandey की माँ ने दी धमकी
Chahat Pandey की माँ की एंट्री बिग बॉस में काफी धमाकेदार रही। घर में घुसते ही उन्होंने अविनाश मिश्रा को खूब खरी-खोटी सुनाई। उन्होंने बोला कि अविनाश ने उनकी बेटी की कैरक्टर पर टिप्पणियां की हैं इसके लिए वो और उनके परिवार उन्हें कभी माफ नहीं करेंगे। वो यहां शांत नहीं हुई उन्होंने ये भी धमकी दी कि भले ही उनकी बेटी को इस घर में इंसाफ नहीं मिला, वो बाहर अपनी बेटी को इंसाफ दिलाएंगी और अविनाश के ऊपर लीगल एक्शन भी लेंगी। Vivian Dsena की Wife भी बिग बॉस के घर में आई जिन्हें देखकर वो काफी भावुक नजर आए।
अविनाश मिश्रा पर Vivian Dsena की वाइफ ने भी निकाली भड़ास
फैमिली वीक अविनाश पर काफी भारी पड़ता नजर आ रहा है क्योंकि चाहत की मां के साथ-साथ Vivian Dsena की नौरान ने भी उन्हें खरी खोटी सुनाई है। उन्होंने अविनाश से बोला कि विवियन कभी अपने दोस्तों को धोखा नहीं देते लेकिन अविनाश ने कई बार विवियन के खिलाफ जाकर फैसला लिया है। यहां तक की विवियन को उन्होंने नॉमिनेट कर दिया है। नॉमिनेशन का मतलब होता है घर से निष्कासित कर देना। अगर आप Vivian Dsena के भाई हो तो आप ये फैसला कैसे ले सकते हो।
चाहत की माँ ने ईशा का उड़ाया मज़ाक
कलर्स टीवी की तरफ से इंस्टाग्राम पर जो प्रोमो अपलोड किया गया है Chahat Pandey की मां Bigg Boss 18 Contestants में ईशा सिंह का भी मजाक उड़ा रही है। वो ईशा सिंह से घर के बाहर शालीन से उनके रिश्तों पर टिप्पड़ी करते हुए कहती हैं “शालीन के साथ आप कार की पूजा कर रही हैं। ये चीज वायरल हो गयी” जिस पर बहुत से लोग कमेंट कर रहे हैं। अपनी मां की बात सुनकर चाहत भी हंसती हैं। इस तरह की बात सुनकर Vivian Dsena भी काफी हैरान होते हैं।

ईशा की माँ हुई नाराज
Chahat Pandey की माँ ने जब ईशा सिंह का मजाक उड़ाया तो ईशा की मां नाराज हो गई और उन्होंने बोला जो लोग दिमाग से पैदल होते हैं वो खुद को आगे बढ़ाने के चक्कर में दूसरों को गलत दिखाते हैं जब आपके घर में खुद एक बेटी हो तो दूसरे की बेटी के बारे में गलत नहीं बोलना चाहिए आपको पता भी नहीं चलेगा कब चीजें पलट जाएगी क्योंकि समय के बारे में कुछ भी नहीं कहा जा सकता है।
Bigg Boss 18 का अंतिम पड़ाव
Vivian Dsena, Chahat Pandey सहित इस समय BB House में 10 Contestants बचे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि अब 88 दिनों बाद कंटेस्टेंट्स अपना अपना गेम खेलते नजर आएंगे। इस हफ्ते भी कई घर वाले बाहर होने वाले हैं। वीकेंड के वार पर एक बार फिर से सलमान खान आयेंगे। उनका चाहत की मां पर क्या कहना होगा ये भी देखना इंटरेस्टिंग रहेगा। इसी तरह एंटरटेनमेंट जगत की हर छोटी-बड़ी अपडेट को सबसे पहले पाने के लिए जुड़े Lok Bharat Times के साथ और अभी बैल आइकन को प्रेस करके नोटिफिकेशंस को चालू करें।
Dhruv Gaur is a content writer with 2 years of experience specializing in news, sports, and informational blogs. He delivers well-researched, SEO-friendly content that engages readers and provides accurate insights.
1 thought on “Bigg Boss 18 Contestants: अविनाश को चाहत की माँ ने लिया आड़े हाथ”