फोटो: X
अगर आप भी है तलाश में Best Smartphone Under 20000 की और खरीदना चाहते हैं एक बढ़िया फीचर्स वाला क्वालिटी कैमरा स्मार्टफोन तो आप है एकदम सही जगह। इस आर्टिकल में आज हम जानने वाले हैं कुछ ऐसे स्मार्टफोन जो 5G कनेक्टिविटी, टॉप क्वालिटी कैमरा, और जबरदस्त फीचर्स के साथ आपके बजट के अंदर आते हैं।बड़ी कंपनी जैसे Samsung, Motorola से लेकर IQOO और Realme तक हमने शामिल किए हैं कुछ ऐसे स्मार्टफोंस जो न सिर्फ हाई क्वालिटी कैमरा और लॉन्ग लास्टिंग बैटरी के साथ आते हैं बल्कि आपकी जेब का भी ख्याल रखते हैं। तो आइए जानते हैं कौन से हैं ऐसे स्मार्टफोन जो आते हैं 20000 के बजट में:
1. Samsung Galaxy M35 5G Smartphone

Samsung Galaxy M35 का ये स्मार्टफोन ₹20,000 रुपये के अंदर आता है। इसे 17 जुलाई 2024 को लॉन्च किया गया था। अगर आप इसे 5g best smartphone under 20000 भी कहोगे तो कुछ गलत नहीं। यदि आप इसे अमेजॉन से लेते हैं तो आपको ये स्मार्टफोन ₹16,999 रुपये में मिल जाएगा और अगर आप इसे फ्लिपकार्ट से खरीदते हैं तो आपको ये फोन मात्र ₹15,045 रुपए में मिल जाएगा। क्या-क्या फीचर्स आपको इस स्मार्टफोन में देखने को मिलेंगे आईए जानते हैं:
- Display: डिस्प्ले की बात करें तो 6.60 इंचेज का डिस्प्लेस इसमें आपको मिलेगा।
- Storage: स्टोरेज में इसमें आपको 6GB RAM (128GB) और 8GB(256GB) के दो वेरिएंट देखने को मिलेंगे।
- Battery: 6000 mAh की बैटरी और फास्ट चार्जिंग के साथ यह स्मार्टफोन आता है।
- Camera: Samsung Galaxy M35 में आपको प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का सपोर्टिंग कैमरा 8 मेगापिक्सल का और 2 मेगापिक्सल के दो वेरिएंट देखने को मिलेंगे और साथ ही 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी मिलेगा।
2. Motorola G85 5G Smartphone

Motorola G85 5G स्मार्टफोन के मॉडल को अगर आप फ्लिपकार्ट की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीदते हैं तो आपको इस स्मार्टफोन का 8GB RAM Variant मात्र 17,999 रुपये में मिल जाएगा। इसके 12GB RAM Variant को खरीदने के लिए आपको 19,999 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। जुलाई 2025 में ये स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च किया गया था।
क्या-क्या फीचर्स आपको इस स्मार्टफोन में मिलते हैं
- Display: 6.67 inch Full HD+ Display आपको इस स्मार्टफोन में मिलेगा।
- Storage: 6GB RAM (128GB), 8GB(256GB) Storage के साथ इसमें आपको दो वेरिएंट मिलते हैं।
- Battery: 6000 mAh फास्ट चार्जिंग बैटरी के साथ यह स्मार्टफोन आएगा।
- Camera: इस स्मार्टफोन मैं आपको Primary Camera 50MP, Secondary Camera 8MP और Selfie Camera 32MP का मिलने वाला है।
3. IQOO Z9 5G Smartphone

Recently Launched Smartphone की बात करें तो iQOO कंपनी का ये स्मार्टफोन 24 April 2024 को लॉन्च किया गया था। अमेजॉन की ऑफिशियल वेबसाइट पर डिस्काउंट के साथ यह स्मार्टफोन 18,499 रुपये में (8GB+128GB) में उपलब्ध है। इस फोन पर 26% का डिस्काउंट मिल रहा हैं। अमेजॉन की वेबसाइट पर आप इसे EMI पर भी खरीद सकते हैं। डिटेल्स देखने के लिए आपको Amazon की ऑफिशियल वेबसाइट पर Visit करना होगा। इसके स्पेसिफिकेशंस की डीटेल्स नीचे दी गई है-
- Display: यह स्मार्टफोन 6.67 inch 120Hz AMOLED Display के साथ आता है।
- Storage: इसमें आपको 8GB RAM (128GB), 8GB(256GB) दो वेरिएंट देखने को मिलेंगे।
- Battery: 5000 mAh बैटरी के साथ यह स्मार्टफोन आएगा।
- Camera: इसका Primary Camera 50MP और Secondary Camera 2MP का है।
- Selfie Camera: सेल्फी कैमरे की बात करें तो 16MP के साथ इसका सेल्फी कैमरा आता है।
4. Realme 12 Pro 5G Smartphone

रियलमी का ये मॉडल काफी शानदार है जो ₹20000 के बजट के अंदर आता है। फ्लिपकार्ट पर आप इसे 19,999 रुपये देकर खरीद सकते हैं। इस कीमत में Realme 12 Pro 5G का 8GB RAM वेरिएंट और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट मिल जाएगा। हालांकि 12GB RAM वेरिएंट की कीमत थोड़ी ज्यादा है। आईए जानते हैं इसके स्पेसिफिकेशंस के बारे में:
- Display: 6.7 inch Full HD Plus,120 Hz Curved Vision OLED display आपको इसमें देखने को मिलेगी।
- Storage: 8GB RAM (128GB), 12GB(256GB) के साथ दो वेरिएंट है।
- Battery: इस स्मार्टफोन की बैटरी भी 5000 mAh के साथ आती है।
- Camera: इसमें आपको Primary Camera 50MP, Secondary Camera 32MP और Supporting Lens 8MP के मिलेंगे।
- Selfie Camera: इसका सेल्फी कैमरा आपको 16MP के साथ मिलने वाला है।
5. Realme P1 Pro 5G Smartphone

Realme P1 Pro के स्मार्टफोन की कीमत के बारे में बात करें तो ये ₹20000 के बजट के अंदर आने वाला One of the best smartphone है। इसे फ्लिपकार्ट की ऑफिशियल ई-कॉमर्स वेबसाइट पर 33% डिस्काउंट के साथ 17,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। आप इस कीमत पर इसके 12 जीबी RAM वेरिएंट को खरीद सकते हैं। वहीं इसका 8GB रैम वेरिएंट Flipkart पर 36% के डिस्काउंट के साथ मात्र 15,999 की कीमत पर लिस्ट किया गया है। अगर आपके पास बजट और भी कम है और एक साथ आप पैसे नहीं दे पा रहे हैं तो आप इसे EMI पर भी खरीद सकते हैं। इसकी डिटेल्स के लिए आपको फ्लिपकार्ट की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
आईए जानते हैं इसके स्पेसिफिकेशंस की डिटेल्स:
- Display: 6.7 inch Full HD Plus Display मिलेगी।
- Storage: दो वेरिएंट के साथ 8GB RAM (128GB) और 12GB RAM(256GB) में उपलब्ध है।
- Battery: यह बजट स्मार्टफोन भी 5000 mAh के साथ आता है।
- Processor: 6 Gen 1 का प्रोसेसर इसमें आपको देखने को मिलेगा।
- Camera: इसका Primary Camera 50MP और Secondary Camera 8MP का है।
- Selfie Camera: वहीं इसका सेल्फी कैमरा 16 MP के साथ आता है।
यह भी पढ़ें: IQOO NEO 10R के फीचर्स है तगड़े, कैमरा क्वालिटी कर देगी दंग
Top 3 Upcoming Smartphone in India
अगर आपका बजट अच्छा है और आप एक बेस्ट फीचर वाला स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो यह है Upcoming Smartphone 2025 List in India:
- Samsung Galaxy S25 Ultra संभावित प्राइस 1,20,000 रुपये के प्राइस के साथ लॉन्च हो सकता है। इसमें 6.9 इंच की डायनेमिक अमोलेड 2X डिस्प्ले देखने को मिल सकती है। ये फरवरी 2025 तक लांच किया जा सकता है।
- Apple iPhone 16 Pro Max का नाम भी Upcoming Smartphone in India की लिस्ट में शामिल है। इसका Expected Price 1,50,000 रुपये होने वाला है। इसमे A19 Bionic Chip दी जायेगी और ये स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा से लैस होगा, जिसमें AI फीचर्स भी देखने को मिलेगा। इसकी एक्सपेक्टेड लॉन्च डेट है सितंबर 2025।
- Google Pixel 9 Pro को October 2025 तक लॉन्च किया जा सकता है। ये 64 MP के ट्रिपल रियर कैमरा के साथ आने वाला है। जो एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड होगा। इसमें 6.7 इंच की LTPO OLED डिस्पले देखने को मिलेगी। इसके एक्सपेक्टेड प्राइस की बात करें तो वो है 1,05,000 रुपये।
तो यह थे कुछ Best Smartphone Under 20000 जो आते हैं हाई क्वालिटी फीचर्स, अच्छी कैमरा क्वालिटी, और लॉन्ग लास्टिंग बैटरी के साथ। इनके यही खास फीचर्स इन्हें बनाते हैं Best Smarphones Under Budget जो न सिर्फ यूजर्स का एक्सपीरियंस बढ़ाते हैं बल्कि उनकी जेब का भी साथ देते हैं। तो देर किस बात की अभी जाइए और खरीदिए बेस्ट स्मार्टफोंस अंडर बजट और अपनी पसंद के स्मार्टफोन के साथ लुफ्त उठाइए।
Dhruv Gaur is a content writer with 2 years of experience specializing in news, sports, and informational blogs. He delivers well-researched, SEO-friendly content that engages readers and provides accurate insights.