Photo Credit: Freepik
आज सोशल मीडिया पर ये खबर जमकर Viral हो रही है कि 16 January 2025 Internet Down रहेगा। इंटरनेट डाउन की ये खबर केवल भारतीय यूजर्स के लिए नही बल्कि World Wide Internet Users के लिए है। इस न्यूज का कनेक्शन जोड़ा जा रहा है आइकॉनिक टीवी शो Simpsons से, जो Future का प्रीडिक्शन करने के लिए मशहूर है। इस संबंध मे सोशल मीडिया पर वीडियोज़ भी Viral हो रहे हैं। आइए जानते हैं क्या वाकई मे 16 January 2025 को इंटरनेट बंद रहेगा?
16 January 2025 Internet Down का दावा
दावा किया जा रहा है कि 16 जनवरी 2025 को ट्रम्प का शपथ ग्रहण समारोह है। इस मौके पर ग्लोबल लेवल पर इंटरनेट का बंद होने की खबर मतलब दाल में कुछ काला। क्योंकि सच्चाई तो ये है कि ट्रम्प का सपथ ग्रहण समारोह 20 जनवरी 2025 को है। इस तरह से देखा जाए तो Simpsons Prediction सोशल मीडिया पर हंसी का पात्र बन चुका है।
उसने ये तो प्रीडिक्ट कर लिया कि 16 January 2025 Internet Down रहेगा लेकिन ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह भी उसी दिन है इस प्रेडिक्शन में वो छूट गया। फिर क्या था सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर इस पोस्ट को लेकर बनने लगे Memes और ऐसा माना जाने लगा कि यह दावा बिल्कुल झूठा है।
क्रिएटर्स ने खूब बनाए रील्स
16 January 2025 Internet Down की खबर का फायदा Simpsons Prediction के शो को हो या न हो लेकिन Creators को जरूर हुआ है। इस Viral Video का फायदा क्रिएटर जरूर उठा रहे हैं। बहुत सारे Reels और Memes बनाए जा चुके हैं। भाई सच में इंटरनेट पर कब क्या वायरल हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता। Simpsons Prediction के एपिसोड में ये वीडियो दिखाया गया था।
उन लोगों का ये भी मानना है कि ये Prediction सच होने वाला है। कुछ लोग दावा कर रहे हैं कि ग्लोबल आउटेज होगा तो कुछ यह कह रहे हैं कि अमेरिका तक ही 16 January 2025 Internet Down की घटना सीमित रहेगी। इस Viral Video पर यूजर्स के जमकर रिएक्शन आ रहे हैं लेकिन अभी तक तो ज्यादातर यूजर्स को ये वीडियो फेक लग रहा है। हालांकि कल ही 16 जनवरी है इसलिए जल्द ही पता चल जाएगा की 16 January 2025 Internet Down होगा या नहीं।
क्या दिखाया गया वायरल वीडियो में

भाई दुनिया भर में 16 जनवरी 2025 को इंटरनेट बंद करने की भविष्यवाणी ऐसे ही नहीं की गई थी। The Simpsons के कार्टून में एक वीडियो में ये दिखाया जा रहा है कि एक शार्क समुद्र के नीचे जा रही है और इंटरनेट के केबल्स को काट देती है। इस वजह से इंटरनेट की सेवा की पूरे देश मे बन्द हो सकती है। और ब्लेकआउट डे की स्थिति बन जाती है।
यह भी पढ़ें: Alibaug मे है विराट-अनुष्का का सपनो का महल? क्या हो चुका है गृह प्रवेश?
क्या सच में शार्क पहुंचा सकती है इंटरनेट को नुकसान
Viral Video ने लोगों के मन में एक जिज्ञासा पैदा कर दिया कि क्या इंटरनेट की व्यवस्था को समुद्र के नीचे रहने वाली शार्क नुकसान पहुंचा सकती है। क्या ब्रॉडबैंड केबल को नुकसान पहुंचाने की वजह से पूरी दुनिया में इंटरनेट डाउन हो सकता है। आपको बता दें इन दिनों पाकिस्तान इंटरनेट की समस्या से जूझ रहा है और ये दावा किया जा रहा है कि Shark ने केबल काट दिये इस वजह से पाकिस्तान को इंटरनेट की समस्या से जूझना पड़ रहा है। इतना नहीं पाकिस्तान स्टार लिंक के साथ बातचीत कर रहा है ताकि वह इंटरनेट को फिर से री स्टेबल कर सके। आपको बता दे स्टार लिंक के ओनर है एलन मस्क।
Dhruv Gaur is a content writer with 2 years of experience specializing in news, sports, and informational blogs. He delivers well-researched, SEO-friendly content that engages readers and provides accurate insights.